सोनीपत:कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. आंदोलन को करीब तीन महीने का वक्त होने जा रहा है. इसी कड़ी में आज दोपहर 2 बजे संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक होगी. सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर होने वाली इस बैठक में किसान आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी.
सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर आज दोपहर दो बजे संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक होगी. इस बैठक में विभिन्न किसान संगठनों के कई नेता शामिल होंगे. जो बैठक के जरिए आंदोलन के आगे की रणनीति बनाएंगे.