सोनीपत: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर सोनीपत में भी देखने को मिला. आईएमए डॉक्टर्स के हड़ताल पर रहने की वजह से सभी गैर-आपातकालीन और गैर-कोविड मेडिकल सेवाएं ठप रही.
सोनीपत में हड़ताल पर गए डॉक्टर्स ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. डॉक्टर्स ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने आयुर्वेद के डॉक्टर्स से सर्जरी कराने का फैसला लिया है वो बिल्कुल गलत है, क्योंकि एक एमबीबीएस डॉक्टर को सर्जरी करने में 12 साल लग जाते हैं और सरकार आयुर्वेद के डॉक्टर को सिर्फ 6 महीने की ट्रेनिंग देने के बाद ही इस तरह की छूट दे रही है, जो कि मरीजों के साथ गलत होगा और हम सरकार के इस फैसले का विरोध करते हैं.
सोनीपत में गरजे IMA डॉक्टर्स, ठप रही OPD सेवाएं डॉक्टर्स ने कहा कि एक सर्जरी करने में बेहोशी से लेकर एंटीबायोटिक दवाई दी जाती है. अगर आयुर्वेद के डॉक्टर इस तरह की सर्जरी करने लगेंगे तो वो आयुर्वेद नहीं रह जाएगा और इसमें एमबीबीएस और आयुर्वेद एक ही हो जाएंगे और हम इस का पुरजोर विरोध करते हैं.
ये भी पढ़िए:देशभर में आज IMA डॉक्टरों की हड़ताल, पानीपत में भी बाधित रहेंगी चिकित्सा सुविधाएं
दरअसल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान सरकार के एक फैसले के विरोध में किया है. भारत सरकार ने आयुर्वेद के पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों को सर्जरी करने की इजाजत दी है, लेकिन वहीं आईएमए सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही है. आईएमए ने कहा कि सभी तरह की चिकित्सा पद्धतियों के बीच में एक अंतर यानी लक्ष्मण रेखा होनी जरूरी है.