सोनीपत: जिले के खरखौदा इलाके में जमीन के नीचे भारी मात्रा में अवैध शराब मिली है. पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार खरखौदा सीमा से मटिण्डू बाइपास पर बने रैन बसेरा के पास जमीन के नीचे काफी मात्रा में शराब का जखीरा मिला है. शराब की पेटियों में बीयर, देसी और अंग्रेजी के विभिन्न ब्रांड शामिल हैं.
जिन पेटियों में शराब दबाई गई थी. वो पेटियां सड़ चुकी हैं. उनको देखकर लगता है कि ये शराब काफी समय ये मिट्टी में दबाकर रखी गई हैं. जिन्हें मिट्टी से निकालकर और गिनती कर नई पेटियों और बोरियों में भरा गया. वहीं, जमीन के नीचे मिली अवैध शराब के तार खरखौदा के गोदाम से गायब 5500 पेटियों से जोड़ कर देखे जा रहे हैं.
क्या है शराब घोटाला?
सोनीपत के खरखौदा में एक गोदाम से लॉकडाउन के दौरान लाखों रुपये की शराब गायब हुई थी. इस गोदाम में करीब 14 मामलों में पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब रखी गई थी. लेकिन मुकदमों के तहत सील करके रखी गई शराब में से 5500 पेटियां लॉकडाउन के दौरान ही गायब हो गईं. इस गोदाम में पुलिस ने सीज की हुई शराब भी रखी थी. गोदाम भूपेंद्र ठेकेदार का है. ठेकेदार भूपेंद्र खरखौदा थाने में सरेंडर कर चुका है.
जांच के लिए एसआईटी गठित
सरकार ने शराब घोटाले मामले में एसआईटी का गठन किया है. ये एसआईटी सीनियर आईएएस अधिकारी टीसी गुप्ता की अध्यक्षता में जांच करेगी. इसमें एडीजीपी सुभाष यादव और अतिरिक्त एक्साइज आयुक्त विजय सिंह को भी शामिल किया गया है. ये एसआईटी 31 मई तक अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपेगी.