हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अगर गोहाना मेन बाजार में लगी आग तो नहीं पहुंच सकती फायर ब्रिगेड की गाड़ी!

गोहाना के मेन बाजार में अगर आगजनी हो जाए तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंच पाएगी. क्योंकि मेन बाजार में दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ है और सड़क की चौड़ाई काफी कम है. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है.

gohana main market fire
gohana main market fire

By

Published : Mar 20, 2021, 3:10 PM IST

सोनीपत:गोहाना में अक्सर देखा गया है कि आगजनी होने के बाद फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच पाती है. जिसका मुख्य कारण गोहाना की गलियां हैं. गोहाना में कई जगहों पर गलियों में चौड़ाई बहुत कम है. यही कारण है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटनास्थल पर पहुंचने में परेशानी आती है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

गोहाना के मेन बाजार में भी यही हालात हैं. मेन बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है और किसी कारण आग लग जाती है तो दमकल विभाग की गाड़ी को पहुंचने में काफी समय लगेगा. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और सवाल ये है कि इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद जिला शिक्षा कार्यालय में 10 साल बाद खुले कमरे और फिर हुआ कुछ ऐसा

गोहाना के फायर अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि गोहाना के मेन बाजार में आगजनी होती है तो समय पर नहीं पहुंच सकते, क्योंकि दुकानों के आगे बहुत ज्यादा अतिक्रमण है. दमकल विभाग की गाड़ी को प्रॉपर रास्ता नहीं मिल पाता है. इस स्थिति में मोटरसाइकिल पर फायर कर्मचारियों को रवाना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details