सोनीपत:गोहाना में अक्सर देखा गया है कि आगजनी होने के बाद फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच पाती है. जिसका मुख्य कारण गोहाना की गलियां हैं. गोहाना में कई जगहों पर गलियों में चौड़ाई बहुत कम है. यही कारण है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटनास्थल पर पहुंचने में परेशानी आती है.
गोहाना के मेन बाजार में भी यही हालात हैं. मेन बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है और किसी कारण आग लग जाती है तो दमकल विभाग की गाड़ी को पहुंचने में काफी समय लगेगा. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और सवाल ये है कि इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?