हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में पति ने पत्नी के सीने पर दागी गोली, घायल पत्नी बोली- गलती से दबा ट्रिगर - सोनीपत में पती ने पत्नी को मारी गोली

सोनीपत के गांव गढ़ी बिंदरौली में एक शख्स ने मामूली विवाद को लेकर पत्नी को (Husband shot his wife in Sonipat) गोली मारी. गंभीर रूप से घायल महिला का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. हालांकि घायल महिला ने बयान देते हुए किसी पर भी कार्रवाई ना करने की बात कही है.

Husband shot his wife in Sonipat
सोनीपत में पती ने पत्नी को मारी गोली, मामले में जुटी पुलिस

By

Published : Nov 24, 2022, 3:37 PM IST

सोनीपत:हरियाणा में सोनीपतके गांव गढ़ी बिंदरौली में एक शख्स ने मामूली घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी को गोली (Husband shot his wife in Sonipat) मार दी. महिला की छाती में गोली लगने से महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. महिला को गंभीर हालत के चलते उसके देवर ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल महिला ने पुलिस को बयान देते हुए कहा की गोली जाने-अनजाने में चली है.

पीड़िता ने कहा कि किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाए. वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि घरेलू कलह के बाद महिला के गुस्साए पति ने यह खौफनाक कदम उठाया है पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं गांव बिंदरौली जिला सोनीपत निवासी महिला परवीन ने बताया कि उसका पति मनोज सोमवार की रात ड्यूटी से वापिस लौटा था. उसके बाद मनोज ने अपना लाइसेंसी पिस्टल अलमारी में रख दिया.

परवीण ने बताया कि प्रेस करने के लिए उसने अलमारी से कपड़े निकाले तो उसके बीच में रखी पिस्टल नीचे गिरी. जब वह उसे उठाने लगी तो पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई जो गोली उसके छाती में लग गई. गोली चलने की आवाज सुनकर उसका देवर सतीश भाग कर कमरे में आया और महिला को खून से लथपथ देख उसे फौरन अस्पताल ले गया. हादसे के समय उसका पति बाहर गया हुआ था उसके पति और किसी का कोई कसूर नहीं है किसी पर कोई कार्रवाई न की जाए.

जब पुलिस ने मामले की जांच की रिपोर्ट थाने में सौंपी तो जांच रिपोर्ट में जांच अधिकारी सुनील ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर FSL टीम के साथ मौके का निरिक्षण किया. जिस में सामने आया कि महिला द्वारा दिए गए बयान में प्रेस करते वक्त पिस्टल नीचे गिरना और फिर उठाते वक्त ट्रिगर दबकर गोली लगना बिल्कुल असंभव है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त जानकर से पता लगा है कि प्रवीन देवी का उसके पति मनोज के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत चौटाला बोले- अगले 2 महीनों में करूंगा सभी जेलों का निरीक्षण

वहीं ड्यूटी से आने के बाद मनोज और प्रवीन के बीच कहासुनी हुई और मनोज ने अपनी लाईसेंसी रिवॉल्वर से पत्नी प्रवीण पर (husband shot his wife) गोली चला दी. फिलहाल पुलिस ने जांच के आधार पर महिला के पति मनोज पर हत्या के प्रयास की धाराओं का केस दर्ज करते हुए मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस जांच में ही साफ हो पाएगा कि महिला को गोली मारने के पीछे उसके पती का हाथ है या फिर प्रवीन देवी से ही रिवॉल्वर का ट्रिगर दबा है.बता दें कि महिला के सीने में गोली लगी है और उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details