सोनीपत: खरखौदा के गांव खांडा से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को ही मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि गृह क्लेश के चलते इस वारदात को अंजाम को दिया गया है.
सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल अभी आरोपी पति मौके से फरार बताया जा रहा है.
खरखौदा में गृह क्लेश के चलते पति ने की पत्नी की हत्या गृह क्लेश के चलते पति ने की पत्नी की हत्या
पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि आरोपी सोमबीर अक्सर अपनी पत्नी आशा के साथ मारपीट करता था. जिसके कारण वो कई दिनों से बहुत परेशान थी और कुछ समय पहले सोमबीर अपने बच्चों को लेकर घर छोड़कर चला गया था. हालांकि इस बात की शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई गई थी लेकिन कुछ दिन बाद ही सोमबीर घर वापस आ गया था.
परिजनों ने पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि घर में हो रहे विवाद को लेकर की बार पुलिस के पास भी गए लेकिन पुलिस उनकी बात को नजर अंदाज करती रही. परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस पहले ही कोई कदम उठाती तो आज ये नौबत नहीं आती.
इस पूरी घटना के बारे में खरखौदा थाना प्रभारी विजेंद्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव थाना में एक महिला की हत्या कर दी गई है. मृतक आशा और उसके पति मैं झगड़ा रहता था और देर रात उसके पति ने उसकी हत्या कर दी. वहीं पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप को पुलिस ने नाकार दिया है.
ये भी पढ़िए:निकिता के पिता ने हाथ जोड़कर नेताओं से मामले पर राजनीति न करने की अपील की