हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में रिश्तों का कत्ल, मामूली कहासुनी में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

सोनीपत में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हुआ है, जहां पति ने अपनी पत्नी को ही मौत के घाट उतार दिया (sonipat husband murder wife) और फरार हो गया.

sonipat murder
sonipat murder

By

Published : Aug 19, 2021, 4:07 PM IST

सोनीपतः प्रदेश में लगातार क्राइम की वारदातें (Haryana Crime) बढ़ती जा रही हैं, अब सोनीपत के कुंडली की गेडोर कॉलोनी से एक मर्डर (sonipat murder) का मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का ही मर्डर (sonipat husband murder wife) कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसी मामूली सी बात को लेकर ज्ञानप्रकाश नाम के शख्स ने तेजधार हथियार से अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. ज्ञानप्रकाश की पत्नी का नाम सुनीता थी और दोनों गेडोर कॉलोनी में रहते थे.

मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनों उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले थे और हरियाणा में मजदूरी का काम करते थे. मजदूरी से वापस आने के बाद ही गोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद ज्ञानप्रकाश तैश में आ गया और उसने अपनी पत्नी सुनीता को जान से मार दिया. वारदात को अंजाम देकर ज्ञानप्रकाश फरार हो गया और पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी, कि यहां एक शख्स अपनी पत्नी को मारकर फरार हो गया है.

ये भी पढ़ेंःकार शोरूम में लगी भयंकर आग, करीब 17 कारें जलकर राख

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किये और शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस ने ज्ञानप्रकाश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details