सोनीपत: गन्नौर में पत्नी की हत्या कर शव को खुर्द बुर्द करने के मामला सामने आया है. एएसआई सतबीर ने बताया कि 16 जून को फरीदकोट के कोटकपुरा निवासी बंसी राम ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी छोटी बेटी ज्योती ने बेगा गांव निवासी मनीष से लव मैरिज की थी. मनीष कोटकपुरा मे रेडिमेड का काम करता था. शादी के बाद मनीष ज्योती को अपने गांव बेगा ले गया था. आरोप है कि मनीष शादी के बाद उसकी बेटी को दहेज के लिए परेशान करता था.
मृतक महिला के पिता ने बताया कि ज्योति अपनी बड़ी बहन बठिंडा निवासी सुरेश कुमारी को मनीष द्वारा दी जाने वाली यातनाओं के बारे में बताती थी. उन्होंने बताया कि हत्या से 10-12 दिन पहले ज्योति ने उसे फोन किया था. इस दौरान ज्योति ने उसे यहां से ले जाने की बात कही थी. ज्योति ने कहा था कि मनीष उसे और उसके पेट में पल रहे बच्चे को मार देगा.