हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर में दहेज की भेंट चढ़ी एक और विवाहिता - गन्नौर पत्नी की हत्या

गन्नौर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने दहेज के लालच में अपनी पत्नी की हत्या कर शव को खुर्द बुर्द कर दिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Husband murder his wife for greed for dowry in Ganaur
गन्नौर में दहेज की भेट चढ़ी एक और विवाहिता

By

Published : Sep 4, 2020, 1:29 PM IST

सोनीपत: गन्नौर में पत्नी की हत्या कर शव को खुर्द बुर्द करने के मामला सामने आया है. एएसआई सतबीर ने बताया कि 16 जून को फरीदकोट के कोटकपुरा निवासी बंसी राम ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी छोटी बेटी ज्योती ने बेगा गांव निवासी मनीष से लव मैरिज की थी. मनीष कोटकपुरा मे रेडिमेड का काम करता था. शादी के बाद मनीष ज्योती को अपने गांव बेगा ले गया था. आरोप है कि मनीष शादी के बाद उसकी बेटी को दहेज के लिए परेशान करता था.

मृतक महिला के पिता ने बताया कि ज्योति अपनी बड़ी बहन बठिंडा निवासी सुरेश कुमारी को मनीष द्वारा दी जाने वाली यातनाओं के बारे में बताती थी. उन्होंने बताया कि हत्या से 10-12 दिन पहले ज्योति ने उसे फोन किया था. इस दौरान ज्योति ने उसे यहां से ले जाने की बात कही थी. ज्योति ने कहा था कि मनीष उसे और उसके पेट में पल रहे बच्चे को मार देगा.

उन्होंने बताया कि 11 जून को मनीष ने उन्हें फोन कर बताया कि ज्योति की मौत हो गई है. मृतक महिला के पिता का आरोप है कि मनीष ने उसकी बेटी ज्योति की हत्या करने के बाद शव को खुर्द बुर्द करके यमुना किनारे अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने मृतक महिला के पिता के शिकायत पर मनीष के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: तीन टांगों पर खड़ी हरियाणा सरकार कभी भी लड़खड़ा सकती है- दीपेंद्र हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details