सोनीपत:पत्नी द्वारा पति की हत्या करने का मामला सामने आया है. बीते 24 सितंबर को जितेंद्र नामक युवक की हत्या कर दी गई. जिसका शव यूपी के बागपत में एक गाड़ी से बरामद किया गया है. मृतक के पिता ने बताया कि बीती 24 तारीख को उनके पास यूपी पुलिस का फोन आया था. पुलिस ने कहा था कि बागपत में एक गाड़ी में उनके बेटे का शव मिला है.
मृतक जितेंद्र के पिता ने अपने बेटे की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के पिता का कहना है कि मृतक की पत्नी बार-बार अपने बयान बदल रही है. जिसके चलते उसके ऊपर शक हुआ है.