हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में घरेलू कलह के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, देवर से हुई थी दूसरी शादी

गन्नौर के गांधी नगर में घरेलू कहासुनी के कारण पति ने पत्नी की (husband kills wife in sonipat) छाती में गोली मार कर हत्या कर दी. महिला के पहले पति की सात साल पहले मौत हो चुकी है और उसकी दूसरी शादी देवर के साथ हुई थी.

husband kills wife in sonipat
गन्नौर में घरेलू कहासुनी के चलते पत्नी की हत्या

By

Published : Aug 13, 2022, 2:25 PM IST

Updated : Aug 14, 2022, 6:18 AM IST

सोनीपतःगन्नौर के गांधी नगर में घरेलू कहासुनी के कारण पति ने पत्नी की (husband kills wife in sonipat) गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को बाद आरोपी पति फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. पड़ोस में किराए पर रह रही महिला ने जब गोली चलने की आवाज सुनी तो उसने घर में जाकर देखा महिला का शव पड़ा था. मुहिला ने तुरंत मकान मालिक को बताया और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम ने महिला को गन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतका के भाई के बयान पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज (Woman murdered in Ganaur) कर लिया गया है. मृतका का नाम सोनिया (32) है जो अपने दूसरे पति विजय और चार बच्चों के साथ किराये पर रही थी.आरोपी विजय थाना कलां का रहने वाला है और रात को जब घर आया तो किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ो हो गया और तैश में आकर उसने गोली मार दी. मकान मालिक नवीन ने वारदात की सूचना गांव माजरी में रह रहे महिला के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही मृतका के परिजन अस्पताल पहुंचे और शव को लेकर आरोपी पर मुकदमा दर्ज करवाया .

पति ने की गोली मार कर पत्नी की हत्या

मृतका के मायके वालों ने बताया कि उनकी बेटी की शादी अजय के साथ हुई थी. सोनिया को अजय से तीन बच्चे हैं और सात साल पहले सड़क हादसे में अजय की मौत हो गई थी. सोनिया का दोबारा घर बसाने के लिए उसकी शादी अजय के छोटे भाई विजय से की गई. विजय से शादी के बाद उसे एक बेटी हुई जो चार साल की है. परिवार की आर्थिक हालत भी ठीक नही है.

Last Updated : Aug 14, 2022, 6:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details