सोनीपत:जिले में नए साल के तीसरे दिन भी लगातार क्राइम की घटनाएं देखने को मिली. ताजा मामला सोनीपत के अकबरपुर बरोटा का है जहां घरेलू कलह के चलते पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत के गांव अकबरपुर बरोटा में सतीश और उसकी पत्नी रंजना कई सालों से किराए पर घर लेकर रह रहे थे. सतीश की रंजना के साथ 6 साल पहले शादी हुई थी.
सतीश और रंजना की घरेलू कलह के चलते अनबन चल रही थी. इसी के चलते सतीश ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी रंजना की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मृतका रंजना यूपी के देवरिया जिले की रहने वाली थी और इन दोनों का 4 साल का बेटा भी है.