हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

घरेलू कलह के चलते पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या - पति ने की पत्नी की हत्या सोनीपत

सोनीपत के गांव अकबरपुर बरोटा में घरेलू कलह के चलते पति ने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी. दंपति का चार साल का बेटा भी है. फिलहाल आरोपी पति अभी फरार है.

husband killed wife in sonipat
husband killed wife in sonipat

By

Published : Jan 4, 2021, 11:49 AM IST

Updated : Jan 4, 2021, 2:08 PM IST

सोनीपत:जिले में नए साल के तीसरे दिन भी लगातार क्राइम की घटनाएं देखने को मिली. ताजा मामला सोनीपत के अकबरपुर बरोटा का है जहां घरेलू कलह के चलते पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत के गांव अकबरपुर बरोटा में सतीश और उसकी पत्नी रंजना कई सालों से किराए पर घर लेकर रह रहे थे. सतीश की रंजना के साथ 6 साल पहले शादी हुई थी.

घरेलू कलह के चलते पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या

सतीश और रंजना की घरेलू कलह के चलते अनबन चल रही थी. इसी के चलते सतीश ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी रंजना की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मृतका रंजना यूपी के देवरिया जिले की रहने वाली थी और इन दोनों का 4 साल का बेटा भी है.

ये भी पढ़ें-भिवानी में महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, शव की नहीं पाई पहचान

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और सोनीपत के नागरिक हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस आरोपी सतीश की तलाश में जुट गई है.

आरोपी सतीश एक फैक्ट्री में काम करता है. पुलिस के मुताबिक मृतका के गले पर निशान मिले हैं. फिलहाल मृतका की मौत का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें-बिजली की दुकान से लाखों का सामान चोरी, पुलिस ने दुकादार पर ही उठाए सवाल

Last Updated : Jan 4, 2021, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details