सोनीपत:गोहाना की मुगलपुरा कॉलोनी में किराए पर रह रही महिला की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप महिला के पति विकास और उसके परिजनों पर लगा है.
बताया जा रहा है कि विकास ने अपनी पत्नी ज्योति की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को दो दिन पहले अंजाम दिया गया है. शव छिपाने के लिए मदन लाल ढींगरा पार्क के पास ड्रेन नंबर आठ में डाला गया था.
जब आने जाने वाले लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. मृतका ज्योति के भाई राकेश के बयान पर विकास और उनके परिजनों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गोहाना में पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, शव ड्रेन में फेंका ये भी पढ़ें-STF की गोली से हुई थी कार सवार युवक की मौत, पुलिस ने बदमाश समझकर चलाई थी गोली
मृतका के भाई राकेश ने बताया कि मेरी बहन की शादी विकास के साथ हुई थी. उनकी आपस में अनबन चल रही थी तो वे गोहाना के मुगलपूरा में रह रही थी. तीन दिन पहले विकास और उसके भाई और भाभी मेरी बहन के पास आए और उसकी हत्या कर दी.
गोहाना सिटी थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि राकेश नाम के युवक ने शिकायत दी है कि उसकी बहन ज्योति की हत्या उसके पति विकास और उसके भाई-भाभी ने की है. ये तीन से चार लोग हैं जिन्होंने हत्या को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-रेवाड़ी: ऑटो चालक और उसके साथी ने पति के सामने किया पत्नी से गैंगरेप