सोनीपत: सोमवार को सोनीपत के मुरथल में एक पति और पत्नी के बीच जमकर हंगामा हुआ. पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने पहले उसको पीटा और बाद में उसका फोन भी सड़क पर पटककर तोड़ दिया. इसके बाद पीड़ित पत्नी ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुला लिया. मौके पर पुलिस के लिये उलटा मामला भारी पड़ गया. आरोपी पति ने शराब के नशे में पुलिसकर्मी के साथ बतमीजी की और फिर एसपीओ बिजेंद्र के मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया.
जानकारी के अनुसार मुरथल की रहने वाली ममता ने पुलिस को बताया कि वो घरेली महिला है और 12वीं पास है. उसका पति अमित उसके साथ मारपीट करता है. 26 मार्च की शाम को भी पति अमित ने शराब पी थी और नशे की हालत में सड़क पर लड़खड़ा रहा था. महिला उसे लेने के लिए जब गई तो पति उसके साथ मारपीट करने लगा. उसके ऊपर जमकर लात घूंसे बरसाए. इसके बाद वो सड़क पर गिर गई तो उसके पति अमित ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और पटककर तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-मेडिकल के छात्र के साथ बदमाशों ने मारपीट कर छीनी मोटरसाइकिल, मामला दर्ज
पीड़ित महिला ने डायल 112 पर फोन करके मौके पर पुलिस बुला ली. पुलिस जब पहुंची तो आरोपी अमित ने डायल 112 पर तैनात एसपीओ अमित के साथ भी बदतमीजी करते हुए उसके मुंह पर तमाचा जड़ दिया और उसकी वर्दी फाड़ दी. एसपीओ बिजेंद्र के दाएं हाथ में चोट भी लगी है. यही नहीं आरोपी पुलिसकर्मियों से उनका लोकेशन टैब छीन कर भागने लगा. जब उसे पकड़ा गया तो उसने टैब को जमीन पर पटककर तोड़ दिया.
ईएसआई वेद ने बताया कि वो डायल 112 पर बतौर इंचार्ज तैनात है. जयकवार बतौर चालक और एसपीओ बिजेंदर उसके साथ ड्यूटी पर थे. वो मुरथन में गुलशन ढाबा प्वाइंट पर खड़े थे. इस दौरान करीब 7 बजे उन्हें कॉल प्राप्त हुई. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे तो पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति अमित शराब के नशे में उसके साथ मारपीट कर रहा है.
पुलिस के मुताबिक जब उन्होंने अमित से पूछताछ की तो अमित ने एसपीओ के साथ मारपीट करते हुए उसका लोकेशन टैब छीन कर तोड़ दिया. मुरथल थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने ईएसआई वेद की शिकायत पर आरोपी अमित के खिलाफ दो मामले दर्ज कर लिये हैं. पहला मामला पत्नी के साथ मारपीट करने का और दूसरा पुलिस कर्मी के साथ मारपीट व सरकारी काम मे बाधा डालने का शामिल है.
ये भी पढ़ें-कुट्टू का आटा खाने से हरियाणा में एक व्यक्ति की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम