सोनीपत: एचएसआईआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र बड़ी रात के समय अंधेरे में डूब जाता है. हर महीने मोटी रकम देने के बावजूद स्ट्रीट लाइटें ठीक नहीं हैं. प्रधान ने इसके लिए एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक को पत्र लिख कर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था ठीक करने की मांग की है.
प्रधान शमशेर शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था के लिए संबधित विभाग हर महीने ठेकेदार को मोटी रकम दे रही है. इसके बावजूद क्षेत्र में कोई भी लाइट नहीं जल रही.
प्रधान ने बताया कि क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए एसोसिएशन ने बिजली निगम से बार-बार संघर्ष करने के बाद क्षेत्र में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था करवाई है. इसके बावजूद भी क्षेत्र में कही पर भी स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है. प्रधान ने क्षेत्र के अधिकारियों को भी पत्र लिखा है कि ठेकेदार की पेमेंट रोक दी जाए.