हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में हॉरर किलिंग: झूठी शान की खातिर पिता ने नाबालिग बेटी को उतारा मौत के घाट - सोनीपत में हत्या

Sonipat Crime News: हरियाणा के सोनीपत जिले से बुधवार को हॉरर किलिंग का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां झूठी शान की खातिर एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को मौत के घाट उतार दिया.

horror killing in sonipat
horror killing in sonipat

By

Published : Apr 6, 2022, 5:29 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में जरा भी कमी नहीं आ रही है. हर रोज कहीं न कहीं से रेप, छेड़छाड़, हत्या के मामले सामने आते रहते हैं. अब सोनीपत से हॉरर किलिंग का मामला सामने (horror killing in sonipat) आया है जहां झूठी शान की खातिर एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को मौत के घाट उतार दिया. हॉरर किलिंग का ये मामला सोनीपत के गांव भदाना से सामने आया है जहां एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भिजवाया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार गांव भदाना में घर में संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग लड़की की मौत की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

हरियाणा में हॉरर किलिंग: झूठी शान की खातिर पिता ने नाबालिग बेटी को उतारा मौत के घाट

लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया कि नाबालिग की मौत सीढ़ियों से गिरने की वजह से हुई है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जिसमें शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि लड़की की मौत गला दबाने की वजह से हुई है. जिस पर पुलिस ने किशोरी के पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. बताया जा रहा है कि लड़की का गांव में है किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग था. जिसके बारे में परिजनों को पता चल गया था. उसके बाद आरोपी पिता ने नाबालिग बेटी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान, धड़ से अलग पड़ा मिला लड़की का गर्दन

मामले में जांच कर रही एएसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि गांव भदाना में बीती रात घर में ही एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई है. जिसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने जानकारी दी कि उसकी मौत सीढ़ियों के गिरने से वजह से हुई है. जब बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया गया तो खुलासा हुआ कि उसकी मौत गला दबाने की वजह से हुई है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि है हॉरर किलिंग का मामला है. पुलिस ने बच्ची के पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल बच्ची के पिता से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details