हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खेल नीति को लेकर सरकार पर हुड्डा का वार, कहा - केवल ढिंढोरा पीटती है बीजेपी सरकार - खेल नीति को लेकर सरकार पर हुड्डा का वार

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो खिलाड़ी देश के लिए खेलता है, उसका हौंसला बढ़ाना और उसकी सहायता करना सरकार का नैतिक दायित्व होता है. उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला, तो वह फिर से पुरानी खेल नीति को लागू करके पदक विजेताओं को रोजगार देने का काम करेंगे.

Hooda's attack on government sports policy

By

Published : Nov 25, 2019, 2:39 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 4:08 PM IST

सोनीपतःप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार खेलों के कल्याण को लेकर केवल ढिंढोरा पिटती है, हकीकत में करती कुछ नहीं है. यही वजह है कि पांच साल से खेलों में विजेताओं को समय पर सम्मान राशि तक नहीं मिल पाई है.

खिलाड़ी की मदद करना सरकार का नैतिक दायित्व
उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी देश के लिए खेलता है, उसका हौंसला बढ़ाना और उसकी सहायता करना सरकार का नैतिक दायित्व होता है. उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला, तो वह फिर से पुरानी खेल नीति को लागू करके पदक विजेताओं को रोजगार देने का काम करेंगे.

क्लिक कर सुनिए क्या कहा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने.

ये भी पढ़ेंः-14 दिसंबर से 15 फरवरी तक बंद रहेगी चंडीगढ़ से दुबई के लिए फ्लाइट

रविंद्र दहिया के सम्मान समारोह में पहुंचे थे हुड्डा
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा सिसाना गांव में विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में रजत विजेता पहलवान रविंद्र दहिया के सम्मान समारोह में पहुंचे थे. उन्होंने पदक विजेता रविंद्र दहिया को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी प्रतिभा की बदौलत इलाके का नाम रोशन किया है. उन्होंने अपने वेतन से पहलवान को 51 हजार रूपये का सम्मान देने की बात भी कही.

सिसाना में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनवाने की मांग
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सिसाना ऐतिहासिक गांव है. सरकार को चाहिए कि इस गांव को गोद ले यहां विकास कराएं और स्टेडियम का निर्माण कराया जाए. इस दौरान हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार काम करती है, तो ठीक नहीं तो सत्ता में आने पर वह निर्माण करेंगे.

ये भी पढ़ेंः- गीता जयंती महोत्सव को लेकर सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इस बार 15 देश कार्यक्रम में हो रहे शामिल

Last Updated : Nov 25, 2019, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details