हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान, 'राहुल गांधी को मना लेंगे..वही संभालेंगे पार्टी'

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पार्टी पांच सालों से विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है.

भुपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री, हरियाणा

By

Published : Jul 3, 2019, 10:36 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 10:56 PM IST

सोनीपत: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मना लेंगे और वो ही पार्टी की कमान संभालेंगे. वहीं प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे के पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और पार्टी में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है.

क्लिक कर देखें वीडियो.
राहुल को मना लेंगे- हुड्डा
हुड्डा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के सवाल पर कहा कि पूरी कांग्रेस एकजुट होकर राहुल गांधी को मनाएगी और वो पार्टी की कमान संभाले रखेंगे.

ये भी पढ़ें- अनिल विज का बेबाक अंदाज, 'फैसले लेते वक्त नफा या नुकसान नहीं देखता'

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार- हुड्डा

प्रदेश में होने वाले विधानसभा को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव के लिए कांग्रेस पहले दिन से ही प्रदेश में सक्रिय रही है. व्यापारी सम्मेलन हो या किसान पंचायत हर वर्ग तक पहुंचने का काम कांग्रेस ने किया है. उन्होंने दावा किया कि चुनाव में नतीजा कांग्रेस के अनुकूल रहेगा.

प्रदेश में क्राइम और भ्रष्टाचार बढ़ा- हुड्‌डा


सूबे के पूर्व सीएम ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रदेश की मौजूदा मनोहर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि क्राइम और भ्रष्टाचार बढ़ गया है. पूर्व सीएम सोनीपत में सरोहा खाप के प्रधान रणधीर सरोहा के पौत्र के निधन पर शोक प्रकट करने के लिए पहुंचे थे.

Last Updated : Jul 3, 2019, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details