सोनीपत: गन्नौर में आयुष विभाग के होम्योपैथिक चिकित्सक और कर्मचारियों ने सोमवार को कंटेनमेंट जोन में होम्योपैथिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक दवाइयां बांटी गई. इस दौरान लोगों को कुछ सावधानियां और हिदायतें भी दी गई.
साथ ही होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. पुनीत गांधी द्वारा लोगों को बताया कि किस प्रकार से हम सभी होम्योपैथिक दवा आरसेनिक एएलबी 30 दवा के नियमित उपयोग से अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं और कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं.
उन्होंने बताया कि गढ़ी झंझारा गांव के कंटेनमेंट जोन में डोर-टू-डोर जाकर इम्यून बूस्टर दवा दी गई है. साथ ही लोगों को बताया गया है कि होम्योपैथिक दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है.
होम्योपैथिक दवा इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है. जिसके चलते इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इस दौरान उनके साथ फार्मासिस्ट मीना, सुपरवाईजर डॉ. प्रवीन त्यागी, एएनएम सुमन, गीता और आशा सहित सर्वे की टीम ने दवाइयों का वितरण किया.
ये भी पढ़िए:भारत बायोटेक ने बनाई कोरोना वैक्सीन, जुलाई से होगा ह्यूमन ट्रायल