सोनीपत: होमगार्ड के एक जवान को बाइक पर सवार तीन युवकों को रोकना भारी पड़ गया. बाइक सवार तीन युवकों ने होमगार्ड को बाइक से सड़क पर 500 मीटर तक घसीटा और बीच सड़क फेंककर फरार हो गए. वारदात में होमगार्ड जवान बाल-बाल बच गया.
500 मीटर तक घसीटा
बाइक पर सवार तीन लोगों द्वारा बेरहमी से घसीट कर ले जाने का ये दिल दहलाने वाला मामला महाराणा प्रताप चौक का है. होमगार्ड के जवान का कसूर बस इतना था कि इसने यातायात नियमों की उल्लंघन करने वाले इन बाइक सवार तीनों युवकों को रोकने का काम किया था. लेकिन बाइक सवार रुकने के बजाए जवान को ही बाइक पर उठा लिया और 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गए और आगे जाकर सड़क के बीचों-बीच फेंक कर फरार हो गए. गनीमत रही कि पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था, नहीं तो शायद होमगार्ड के जवान की जान ही चली जाती.