सोनीपत: प्रदेशभर में होली के पावन पर्व पर लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. सोनीपत में कई जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. एक बैंकट हॉल में आयोजित मिलन समोरह में कैबिनेट मंत्री कविता जैन और सीएम खट्टर के मीडिया सलाहाकार राजीव जैन ने शिरकत की.
होली है! मंत्री कविता जैन ने लोगों संग खेली होली - Minister
सोनीपत में कई जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने शहीदों को नमन किया और कहा कि शहीदों की वजह से ही देश के लोग हर त्योहार को बड़ी खुशियों से मना पाते हैं.
बता दें कि सोनीपत की कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने शहीदों को नमन किया और कहा कि शहीदों की वजह से ही देश के लोग हर त्योहार को बड़ी खुशियों से मना पाते हैं. उन्होंने कहा कि बेशक हम सरहदों पर अपनी कुर्बानी ना दे सके. लेकिन हम जहां कहीं भी हो वहां पर भी हम देश को समर्पित हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि होली भाईचारे, प्रेम और रंगों का त्योहार है. इस दौरान हमें पर्यावरण और जल संचय का भी ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि होली के दिन केवल गुलाल का प्रयोग करें और जल का संचय करें. ताकि आने वाली पीढ़ियों को आप प्रकृति की अमूल्य धरोहर से वंचित ना कर सके.