हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सार्वजनिक स्थल पर होली मनाने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई - सोनीपत कोरोना होली गाइडलाइंस

सोनीपत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस वजह से होली के त्योहार को लेकर भी प्रशासन सतर्क हो गया है. जिले में सार्वजनिक रूप से होली मनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

holi celebration guidelines sonipat
holi celebration guidelines sonipat

By

Published : Mar 27, 2021, 5:05 PM IST

सोनीपत: जिले में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. अगर पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों की बात करें तो अब लगातार केस बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अब सख्ती दिखाई है और होली के त्यौहार पर सार्वजनिक रूप से कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है.

डीसी सोनीपत श्याम लाल पुनिया ने कहा कि लोग अपने घरों पर रहकर ही होली मनाएं ताकि वह कोरोना जैसी महामारी से बच सकें. सभी थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों पर प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी. डीसी ने जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों पर भी चिंता जाहिर की है.

सार्वजनिक स्थल पर होली मनाने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

डीसी ने कहा कि कोरोना को लेकर सोनीपत के हालात पिछले एक सप्ताह से बिगड़ गए हैं. पिछले दो दिन में 38 और 58 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं जो एक चिंता का विषय बन गया है. ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के केस ज्यादा बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी नहीं देने वाले शिक्षकों पर लगेगा जुर्माना, पढ़िए क्या है आदेश

वही सोनीपत शहर, राई और कुंडली औद्योगिक क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. गन्नौर सब-डिवीजन में भी कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. सोनीपत जिले के अधिकारी व कर्मचारियों की मीटिंग लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं.

सार्वजनिक स्थल में जो भी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं उनके चालान कटवाने शुरू कर दिए हैं. कोविड-19 जैसी महामारी में आम जनता प्रशासन का सहयोग करें. आनावस्क रूप से भीड़ बनाने से बचें.

होली के त्योहार पर हरियाणा सरकार के द्वारा भी गाइडलाइन जारी कर दी गई है. सभी से निवेदन है कि आप अपने घर पर ही होली मनाएं. एक दूसरे के संपर्क में आने से बचें. लोगों से ये भी अपील की है कि कहीं पर भीड़ इकट्ठी ना करें और प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें.

ये भी पढ़ें-होली पर रहना होगा अधिक सावधान, केमिकल वाले रंगों से बनाएं दूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details