सोनीपत: जिले में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. अगर पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों की बात करें तो अब लगातार केस बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अब सख्ती दिखाई है और होली के त्यौहार पर सार्वजनिक रूप से कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है.
डीसी सोनीपत श्याम लाल पुनिया ने कहा कि लोग अपने घरों पर रहकर ही होली मनाएं ताकि वह कोरोना जैसी महामारी से बच सकें. सभी थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों पर प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी. डीसी ने जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों पर भी चिंता जाहिर की है.
डीसी ने कहा कि कोरोना को लेकर सोनीपत के हालात पिछले एक सप्ताह से बिगड़ गए हैं. पिछले दो दिन में 38 और 58 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं जो एक चिंता का विषय बन गया है. ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के केस ज्यादा बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी नहीं देने वाले शिक्षकों पर लगेगा जुर्माना, पढ़िए क्या है आदेश