सोनीपत: लॉकडाउन के दौरान हर कोई व्यक्ति अपने हिसाब से सरकार और प्रशासन की मदद कर रहा है. किसी सहयोग छोटा हो या बड़ा. सब लोग मिलकर कोरोना की महामारी के बीच एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं. गोहाना में हर रोज सैकड़ों लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. यहां लोग खुद आकर खाना बना कर जरूरतमंदों में बांट रहे हैं.
गोहाना अग्रवाल सत्संग भवन में बनी सांझी रसोई में खाना बनाने वाले हलवाई हिसार से आए हैं. ये हलवाई सुबह 3:00 बजे उठकर खाना बनाने की तैयारियों में जुट जाते हैं और देर रात 8:00 बजे तक खाना बनाने के लिए ही लगे रहते हैं. 29 मार्च से सांझी रसोई में काम करने के लिए आए थे, अभी तक घर पर सिर्फ फोन पर ही बात हुई है. प्रतिदिन करीब 7 हजार लोगों का खाना 10 हलवाई और 20 कारीगर मिलकर ही तैयार करते हैं.