गोहाना: किसान आंदोलन लगातार जारी है. सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली के बॉर्डर पर लगातार डटे हुए हैं, लेकिन किसान लगातार धरने में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. हिसार के किसान पैदल कंधे पर हल उठाकर सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल होने के लिए निकल पड़े हैं.
बता दें कि हिसार से दिल्ली करीब 275 किलोमीटर दूर है. ईटीवी भारत ने इन किसानों से गोहाना में खास बातचीत की. किसानों का कहना है कि लगातार किसी कानूनों के विरोध में हमारे भाई दिल्ली बॉर्डर पर बैठकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हल भाईचारे का प्रतीक है इसलिए हम हल को कावड़ की तरह उठाकर पैदल चल रहे हैं. सरकार को हम बताना चाहते हैं कि या तो कृषि कानून वापस करें, नहीं तो आने वाले वक्त में हम संसद में हल चलाकर बाजरे की खेती करेंगे.