हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में हिंदू महापंचायत, बीजेपी जिला अध्यक्ष तीरथ राणा ने कांग्रेस विधायक पर दिया विवादित बयान - तीर्थ राणा का विवादित बयान

रविवार को सोनीपत में हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में बीजेपी के जिला अध्यक्ष तीरथ सिंह ने कांग्रेस विधायक को लेकर विवादित बयान दिया.

hindu mahapanchayat in sonipat
hindu mahapanchayat in sonipat

By

Published : Jul 30, 2023, 7:15 PM IST

सोनीपत में हिंदू महापंचायत, बीजेपी जिला अध्यक्ष तीरथ राणा ने कांग्रेस विधायक पर दिया विवादित बयान

सोनीपत: रविवार को राई गांव में हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष तीरथ राणा ने सोनीपत विधानसभा से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को मुसलमान बता डाला. उन्होंने सेक्टर 27 थाना क्षेत्र के तहत आने वाली एक मस्जिद के निर्माण पर सवालिया निशान उठाए और कहा कि अगर वो मस्जिद अवैध है तो वो उसे तोड़ने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने बेटियों को न्याय दिलाने में नहीं निभाया राजधर्म, हरियाणा में भ्रष्टाचार का बोलबाला: दीपेंद्र हुड्डा

मंच से संबोधन में तीरथ राणा ने कहा कि ये महापंचायत सिर्फ हिंदू की है और इसमें कोई मुसलमान नहीं आ सकता. इसलिए सोनीपत से कांग्रेस विधायक इस महापंचायत में शामिल नहीं हुए है. सोनीपत सेक्टर-27 थाना क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद को लेकर ये महापंचायत रखी गई थी. बीजेपी जिला अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि अगर उन्हें पार्टी से इस्तीफा भी देना पड़ा तो पार्टी से इस्तीफा देने में भी पीछे नहीं हटेंगे, लेकिन अगर मस्जिद अवैध है. तो वो सरकार और प्रशासन का भी इंतजार नहीं करेंगे, बल्कि खुद उस मस्जिद को गिरा देंगे.

इस मौके पर बीजेपी विधायक मोहनलाल ने कहा कि देश के गद्दारों को खत्म करने के लिए सरकार को जनता का सहयोग चाहिए. राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने मंच से संबोधन में कहा कि वो हिंदू संगठनों का समर्थन करते हैं और सनातन धर्म की रक्षा के लिए उनकी पार्टी भी लगातार काम कर रही है. विधायक ने कहा कि सोनीपत के कुछ इलाकों में देश को तोड़ने वाली ताकतें आकर घर बनाने लगी हैं. हमें इन्हें निकाल कर यहां से बाहर भगाना होगा, लेकिन इसके लिए जनता के सहयोग की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी ने मुख्य गवाह से मांगी 80 हजार रुपये की फिरौती, जान से मारने की दी धमकी

उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार गंभीर है और कड़े कदम उठा रही है, लेकिन जनता के सहयोग के बगैर सरकार भी कुछ नहीं कर सकती. बीजेपी नेता राजीव जैन ने कहा कि हम किसी भी पार्टी से ताल्लुक रखते हो लेकिन सनातन धर्म और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए हम किसी से भी टकराने के लिए तैयार हैं. राजीव जैन ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए हम हमेशा खड़े रहे हैं और इसी तरह खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि गौ मांस से भरी हुई गाड़ियों को पहले छोड़ दिया जाता था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उन पर सख्त कार्रवाई शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details