सोनीपत: गन्नौर में एक व्यक्ति की ट्रक से टक्कर बाद मौत हो गई. पिपली खेड़ा मोड़ के पास ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी. टक्कर से घायल हुए व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. शव की पहचान नहीं हो सकी है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान शुरू कर दी है. मृतक अर्धनग्न हालत में पड़ा हुआ था और उसके पास किसी तरह का दस्तावेज भी नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी ढाबा मालिक की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. शिकायत में पंजाबी तड़का ढाबा के संचालक मनीष ने बताया कि रात वो अपने ढाबे पर मौजूद था.