सोनीपत: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के साथ ही ऑक्सीजन की कमी भी देखने को मिल रही है. अगर बात सोनीपत की करें तो यहां भी ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए सोमवार को जिला प्रशासन ने निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ सिविल अस्पताल में एक हाई लेवल मीटिंग की, जो देर रात 12 बजे तक चली.
बैठक में सोनीपत के कार्यकारी उपायुक्त अशोक कुमार बंसल, सीएमओ जेएस पुनिया और डिप्टी सर्जन मौजूद रहे. मीटिंग में अधिकारियों ने निजी अस्पताल संचालकों से कहा कि उनके पास जितने बेड हैं, उन्हें उतने मरीजों के लिए ही ऑक्सीजन दी जाएगी. इसलिए कोई भी अस्पताल बेड को देखते हुए ही मरीजों को भर्ती करें.