सोनीपत:जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. शाम होते होते शहर के ज्यादातर हिस्सों में कड़कड़ाती बिजली के साथ बारिश के तेज बौछारें बरसी. मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि 28-29 फरवरी को प्रदेश के कईं इलाकों में तेज बरसात होगी.
बारिश ने बढ़ाई ठंड
फरवरी महीने के अंत मे हुई इस बरसात से गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हो सकता है, क्योंकि गेहूं की फसलें पक कर लगभग तैयार हो चुकी हैं. ऐसे में अगर ये बरसात ज्यादा समय तक जारी रही तो गेहूं के साथ-साथ सब्जियों की फसलों को भी अधिक नुकसान होगा. वहीं बात करें तापमान की तो अचानक हुई इस बरसात से ठंड ने दोबारा से दस्तक दे दी है.