सोनीपत:गोहाना में लगातार कई दिनों से लोग अधिक गर्मी से परेशान थे. लगातार 4 दिन से तापमान 40 से लेकर 44 डिग्री तक पहुंच रहा था. गुरुवार देर शाम मौसम ने करवट ली और हल्की बारिश ने गोहाना का मौसम सुहाना बना दिया.
वहीं इस हल्की बारिश से किसानों को भी फायदा पहुंचेगा, क्योंकि किसान इन दिनों धान की फसल की बिजाई कर रहे हैं. कुछ किसान धान की नर्सरी तैयार करने में लगे हुए हैं और सब्जियों में भी इस बारिश से फायदा मिलेगा.
गोहाना के लोगों को बारिश से मिली राहत, देखें वीडियो गोहाना के सुधीर का कहना है कि लगातार अधिक गर्मी पड़ने से बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. हल्की बारिश से कुछ राहत मिलेगी. लगातार गर्मी पड़ने से पंखे कूलर एसी गर्मी में फेल हो गए थे. अब जो हल्की बारिश हुई है इससे लोगों को काफी राहत मिली है.
गोहाना निवासी राजेश का कहना है कि लगातार गर्मी पड़ने से घरों में रहने को मजबूर थे, क्योंकि किसी काम के लिए भी बाहर नहीं जाया जाता था. जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस बारिश से किसान को भी फायदा पहुंचेगा और हल्की बारिश खाद का काम करेगी.