सोनीपत: हरियाणा (haryana weather update) सहित उत्तर भारत में कई दिनों से झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही थी, लेकिन शनिवार दोपहर हुई बारिश के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है. गोहाना में हुई हल्की बारिश के बाद तापमान में थोड़ी गिरावच आई है और मौसम सुहावना हो गया है.
वहीं शुक्रवार शाम को भी दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश हुई थी जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी. आपको बता दें कि उत्तर भारत में मानसून आने में देरी हो रही है. जिस वजह से कई राज्यों में गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है. मानसून की बारिश नहीं होने की वजह से हरियाणा के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया था. वहीं गोहाना में बारिश से पहले 42 डिग्री सेल्सियस तापमान था.