हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत

पिछले कई दिनों से प्रचंड गर्मी का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के लोगों को शनिवार को थोड़ी राहत मिली है. दरअसल कुछ इलाकों में दिन के समय हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया और तापमान में गिरावट आई है.

sonipat rain
हरियाणा में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत

By

Published : Jul 3, 2021, 5:35 PM IST

सोनीपत: हरियाणा (haryana weather update) सहित उत्तर भारत में कई दिनों से झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही थी, लेकिन शनिवार दोपहर हुई बारिश के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है. गोहाना में हुई हल्की बारिश के बाद तापमान में थोड़ी गिरावच आई है और मौसम सुहावना हो गया है.

वहीं शुक्रवार शाम को भी दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश हुई थी जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी. आपको बता दें कि उत्तर भारत में मानसून आने में देरी हो रही है. जिस वजह से कई राज्यों में गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है. मानसून की बारिश नहीं होने की वजह से हरियाणा के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया था. वहीं गोहाना में बारिश से पहले 42 डिग्री सेल्सियस तापमान था.

ये भी पढ़ें:Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में झमाझम बारिश, प्रचंड गर्मी से मिली राहत

लेकिन अब इस बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत देने का काम जरूर किया है. बता दें कि हरियाणा में मानसून (haryana weather update) जुलाई के शुरुआती हफ्ते में पहुंचने की संभवना है. पहले इन दिनों में प्री मानसून हरियाणा में दस्तक दे चुका होता था, लेकिन इस बार प्री मानसून की बारिश (haryana pre monsoon rain) लोगों को सता रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details