सोनीपतःरेड जोन घोषित होने के बाद से सोनीपत जिले के आसपास के जिलों की सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी गई है. सोनीपत से लगते पानीपत जिले में जरूरी सेवाओं के अलावा तमाम लोगों के आने पर पाबंदी लगा दी गई है. दोनों जिलों की सीमा पर पानीपत और सोनीपत पुलिस आने वाले लोगों व वाहनों को वापस भेज रही है.
बॉर्डर पर कड़ी निगरानी
ये तस्वीरें हैं राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर स्थित सोनीपत-पानीपत जिले की जहां पर हाईवे के दोनों तरफ पुलिस नाके लगाए हुए हैं. सोनीपत से आने वाले सभी वाहनों को पानीपत जिले में प्रवेश की मनाही है. हालांकि पहले की तरह जरूरी सेवाओं वाले वाहनों पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है.
अंतर-जिला सीमाओं पर बढ़ी सख्ती, सोनीपत-पानीपत बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात कोरोना का कहर जारी
सोनीपत जिले से आने वाले गैर जरूरी वाहनों और लोगों को वापिस भेजा जा रहा है. कोरोना ने अब इंटर-स्टेट के बाद अंतर-जिला सीमाओं को भी बांटने का काम कर दिया है. जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 मई से शुरू हो रहा है, लेकिन कोरोना का कहर प्रदेशभर में जारी है. प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना लगातार पांव पसारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.
सोनीपत में कोरोना के 17 नए केस
बता दें कि हरियाणा में सोनीपत और फरीदाबाद जिलों को रेड जोन में रखा गया है जिसके बाद से दोनों जिलों के साथ लगते इलाकों में सख्ती बरती जा रही है. सोनीपत में बीती रात से 17 नए मामलों के बाद कुल आंकड़ा 43 पहुंच गया है, वहीं पानीपत में भी एक ही दिन में 11 नए मामले से ये आंकड़ा 24 पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ेंःहरियाणा में फूटा 'कोरोना बम' एक दिन में 45 केस, अकेले सोनीपत से 17 नए मरीजों की पुष्टि