सोनीपत:जिले में बरसात एक बार फिर से लोगों के लिए आफत बनकर आई है. 5 मार्च की रात से ही जिले में लगातार बरसात जारी है. हालांकि 6 मार्च को बरसात सुबह के वक्त कुछ देर के लिए थमी थी. लेकिन दिन चढ़ते ही बरसात ने अपना उग्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. शहर की तमाम सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई. जिला प्रशासन के पानी निकासी के तमाम दावे एक बार फिर से खोखले साबित हुए.
सोनीपत शहर एक बार फिर से हुआ पानी पानी
4 मार्च से शुरू हुई बरसात ने 6 मार्च को अपना रौद्र रूप ले लिया. तेज बरसात से शहर में जलभराव की स्थिति बन गई. लोगों को दिन में ही अपनी गाड़ियों की बत्तियां जलानी पड़ गयी. वहीं तेज बरसात से शहर के अधिकतर इलाकों में बिजली गुल हो गयी. बरसात के कारण लोगों को अपने काम-काज से घरों तक लौटने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.