हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना की सब्जी मंडी में लगे गंदगी के ढेर, ग्राहकों को हो रही परेशानी

गोहाना की सब्जी मंडी में जगह- जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. साथ ही आवारा पशु सब्जी मंडी में व्यापारी और आम जनता के लिए परेशानी का सबक बने हुए हैं.

gohana vegetable market news
गोहाना की सब्जी मंडी में लगे गंदगी के ढेर

By

Published : Jan 21, 2021, 5:39 PM IST

सोनीपत: गोहाना की सब्जी मंडी में ठेकेदार की कमी के कारण जगह- जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. साथ ही आवारा पशु सब्जी मंडी में व्यापारी और आम जनता के लिए परेशानी का सबक बने हुए हैं. आप तस्वीरों में साफ देख सकते है कि गोहाना की सब्जी मंडी किस तरह एनजीटी के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जगह - जगह पर कचरा पड़ा हुआ है. साथ ही आवारा पशु इधर-उधर घूम रहे हैं. बताया जा रहा है कि नगर पालिका और एसडीएम कार्यालय में शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है.

सब्जी मंडी प्रधान दीपक कुमार का कहना है कि ठेकेदार बदली होने के कारण करीब डेढ़ महीने से सब्जी मंडी के अंदर सफाई ठीक नहीं हो पाई है. जिसके चलते जगह-जगह कचरा पड़ा हुआ है. जिसके कारण बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है. साथ ही आवारा पशुओं ने मंडी में व्यापारी और आम जनता की नाक में दम कर रखा है. इसकी शिकायत नगर परिषद एसडीम कार्यालय में की गई है. लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है.

गोहाना की सब्जी मंडी में लगे गंदगी के ढेर

ये भी पढ़ें:संयुक्त किसान मोर्चा से निकाले जाने के बाद चढ़ूनी का हरियाणा में नया मोर्चा, खुद बने अध्यक्ष


वहीं एक सब्जी खरीदने आए व्यक्ति ने बताया कि सब्जी मंडी के अंदर आवारा पशुओं की भरमार हो रही है. जिसके चलते आए दिनों कोई न कोई हादसा होता रहता है. कई बार इसकी शिकायत की गई है. लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है. वहीं दूसरी तरफ सब्जी मंडी में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details