सोनीपत/गोहाना:ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी और जमाखोरी की संभावना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गोहाना शहर में छापे मारे. इस दौरान टीम चार दुकानों पर पहुंची, जिसमें से दो दुकानें बंद मिली.
अधिकारियों ने दुकानदारों को सिलेंडरों का रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज करने और कालाबाजारी नहीं करने की हिदायत दी. इसके साथ ही सिलेंडरों की कालाबाजारी करने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी.
दरअसल, पूरे देश में ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ते ही इसकी कालाबाजारी भी तेज हो गई है. ऐसे में कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार शहर में छापेमारी कर रही है. एसएमओ डॉक्टर कर्मबीर सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर में ऐसी कई दुकानें है, जहां से ऑक्सीजन सिलेंडर किराए पर दिए जाते हैं.