हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की सौदागरी करने वालों पर सख्त स्वास्थ्य विभाग, गोहाना में 4 दुकानों पर रेड - गोहाना ऑक्सीजन सिलेंडर कालाबाजारी

ऑक्सीजन की कालाबाजारी के बीच गोहाना स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गया है. शनिवार को शहर की चार दुकानों पर विभाग ने रेड मारी है.

raid oxygen cylinder shops gohana
ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी की संभावना पर छापेमारी

By

Published : Apr 25, 2021, 5:23 PM IST

सोनीपत/गोहाना:ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी और जमाखोरी की संभावना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गोहाना शहर में छापे मारे. इस दौरान टीम चार दुकानों पर पहुंची, जिसमें से दो दुकानें बंद मिली.

अधिकारियों ने दुकानदारों को सिलेंडरों का रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज करने और कालाबाजारी नहीं करने की हिदायत दी. इसके साथ ही सिलेंडरों की कालाबाजारी करने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी.

ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी की संभावना पर छापेमारी

दरअसल, पूरे देश में ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ते ही इसकी कालाबाजारी भी तेज हो गई है. ऐसे में कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार शहर में छापेमारी कर रही है. एसएमओ डॉक्टर कर्मबीर सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर में ऐसी कई दुकानें है, जहां से ऑक्सीजन सिलेंडर किराए पर दिए जाते हैं.

ऐसे में ये जांच करने के लिए टीम पहुंची थी कि कई कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लैक में तो नहीं बेचे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि महम रोड और सोनीपत रोड पर चार ऑक्सीजन सिलेंडरों की दुकानें है, जिनमें से दो दुकानें खुली थी और दो दुकानें बंद ली.

ये भी पढ़िए:ऑक्सीजन के लिए फोन करते रहे डॉक्टर, CMO के साइन का इंतजार करते रहे अधिकारी, इतने में चार लोगों ने गंवा दी जान

उन्होंने कहा कि जो दुकानें बंद मिली हैं वहां कालाबाजारी का संदेह है, इसलिए उन दुकानों की जांच की जाएगी और अगर कुछ गड़बड़ी मिलती है तो दुकान मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details