सोनीपत:सोमवार को गोहाना के चिड़ाना गांव के पास तीन कार सवार बदमाशों ने स्वास्थ्य विभाग के बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी (एमपीएचडल्ब्यू) पर डंडे से हमला कर उसकी बाइक लूट ली. बदमाशों द्वारा हमला करने के बाद कर्मचारी जान बचाने के लिए गांव की तरफ भाग गया. इसी दौरान बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए.
पीडि़त स्वास्थ्य कर्मचारी ने मामले की शिकायत सदर थाना की मुंडलाना चौकी में दी है. चरखी दादरी के मौडी गांव निवासी प्रवीण कुमार ने पुलिस को बताया कि वो यमुनानगर अस्पताल में (एमपीएचडब्ल्यू ) बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी है.
सोमवार सुबह तीन बजे वो अपने साथी की बाइक लेकर गांव से यमुनानगर ड्यूटी पर जा रहा था. वहीं जब वो सुबह करीब पांच बजे पानीपत-रोहतक हाईवे स्थित गोहाना क्षेत्र के चिड़ाना गांव के पास पहुंचा तो कुछ बदमाशों ने बाइक के आगे स्विफ्ट डिजायर कार लगा दी.