हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गांवों में कोरोना रोकने के लिए हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग का नया फॉर्मूला, ऐसे हो रहा कामयाब - सोनीपत स्वास्थ्य विभाग रैपिड टेस्ट

गोहाना में स्वास्थ्य विभाग ने सराहनीय कदम उठाते हुए हाइवे पर आने जाने वाले लोगों के रैपिड टेस्ट किए. जिसमें 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Gohana Rohtak highway corona test
गोहाना: स्वास्थ्य विभाग ने हाइवे पर ही किए रैपिड टेस्ट, कई लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 16, 2021, 9:09 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए गोहाना स्वास्थ्य विभाग ने एक अच्छा कदम उठाते हुए गोहाना-रोहतक हाइवे पर मेडिकल कैंप लगाकर बाहर से आने वाले लोगों का रैंडम टेस्ट किया.

इस दौरान 100 से ज्यादा लोगों के टेस्ट किए गए. जिनमें से 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी चारों लोग गोहाना से बाहर के रहने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां के स्थानीय मेडिकल विभाग को इसकी सूचना दी है.

गांवों में कोरोना रोकने के लिए हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग का नया फॉर्मूला, ऐसे हो रहा कामयाब

ये भी पढ़ें:हरियाणा: देश को उप प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम देने वाले गांव में कोरोना का प्रकोप, रोजाना हो रही हैं मौत

स्थानीय लोगों ने बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने अच्छा कदम उठाया है और इससे कोरोना को बढ़ने से रोका जा सकता है. लोगों ने कहा कि सभी को इसमें अपने आप आगे आकर सहयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:भिवानी: कोरोना संक्रमण को देखते हुए छुट्टी पर गए 19 डॉक्टरों को तुरंत लौटने के निर्देश

गोहाना नागरिक अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. चक्रवर्ती ने बताया कि गोहाना स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाइवे पर कैंप लगाकर गोहाना में बाहर से आने वाले लोगों की रैंडम टेस्टिंग की गई. उन्होंने बताया कि टेस्टिंग के दौरान चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्थानीय मेडिकल विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details