हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत, कांग्रेस ने 2024 चुुनाव को लेकर कसी कमर - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

हरियाणा के सोनीपत से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान की शुरुआत करने के दौरान कांग्रेस पार्टी के विधायक और मेयर ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी.

hath se hath jodo campaign in sonipat
hath se hath jodo campaign in sonipat

By

Published : Mar 18, 2023, 9:33 PM IST

सोनीपत: शनिवार से हरियाणा में भी कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत कर दी है. इसके साथ ही कांग्रेस ने 2024 चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. सोनीपत के नगर निगम के वार्ड नंबर-20 से सोनीपत से कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पंवार और मेयर निखिल मदान की नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई. दोनों नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए सत्ताधारी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार महंगाई व अन्य मुद्दों को लेकर जनता के बीच में है और अबकी बार जनता भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी को सबक सिखाने जा रही है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करके 2024 विधानसभा व लोकसभा चुनाव का बिगुल हरियाणा में फूंक चुकी है. सोनीपत में भी आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनीपत विधायक और मेयर के नेतृत्व में इस अभियान की शुरुआत कर दी है.

सोनीपत के वार्ड नंबर-20 से इस अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर कांग्रेस की नीतियों का प्रचार जोरों शोरों से शुरू कर दिया है. सोनीपत कांग्रेस की विधायक और मेयर ने सत्ताधारी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस अभियान से वह कांग्रेस की नीतियों और घोषणा पत्र को जनता तक पहुंचा रहे हैं. जोकि भारतीय जनता पार्टी के राज में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है तो बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.

यह भी पढ़ें-सोनीपत के लड़सौली गांव में कल होगा विशाल दंगल, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान भी करेंगे शिरकत

विधायक सुरेंद्र पंवार और मेयर निखिल मदान ने कहा कि आज से पूरे हरियाणा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई है. हमने भी आज से इस अभियान की शुरुआत करके आगामी चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. हम लगातार जनता के बीच में जाकर सरकार के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे और यह बताएंगे कि कैसे इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. अपराधिक मामले में लगातार इजाफा हो रहा है और युवाओं में रोष है क्योंकि सरकार रोजगार युवाओं को नहीं दे रही है. अगर हमारी सरकार आएगी तो बुढ़ापा पेंशन हम 6 हजार करेंगे और युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी. विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि ई-टेंडरिंग मामले में हम सरपंचों के साथ खड़े हैं, सरकार को हर हालत में यह फैसला वापस लेना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details