हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला आयोग सदस्य ने सोनीपत पुलिस अधीक्षक को भेंट किया पौधा - महिला आयोग सदस्य पौधा सोनीपत एसपी

हरियाणा में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने सोनीपत पुलिस अधीक्षक को पौधा भेंट किया.

sonipat SP plantation news
sonipat SP plantation news

By

Published : Aug 11, 2020, 10:31 PM IST

सोनीपत: हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा को मंगलवार को पौधा भेंट करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि म्हारा हरियाणा हरा-भरा हरियाणा मुहिम को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. सबके सहयोग से हरियाणा को हरा-भरा बनाया जाएगा.

सोनिया अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा के हर जिले, हर गांव और हर शहर को हरा-भरा बनाना है. इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि सोनीपत को हरा-भरा बनाने की जिम्मेदारी सोनीपत वासियों की है, जिसमें सरकार व प्रशासन से हर संभव सहयोग मिलेगा. एकजुट प्रयास व सहयोग से ही मुहिम को सफल बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-एक घोटाले की जांच होती है शुरू तो दूसरा घोटाला आ जाता है सामने: हुड्डा

उन्होंने कहा कि अधिकारीगण अपने स्तर पर पौधारोपण को बढ़ावा दे सकते हैं. सभी विभागाध्यक्ष अपने विभागों के अंतर्गत पौधारोपण करवा सकते हैं. हर व्यक्ति को एक पौधा लगाकर उसका पूर्ण संरक्षण करने का संकल्प लेना चाहिए. ऐसा करने से पर्यावरण को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र का अंधाधुंध कटाव किया गया है. ऐसे में प्राकृतिक असंतुलन की स्थिति बिगड़ रही है, जो कि भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं है. ऐसे में जरूरी है कि प्राकृतिक संतुलन को स्थापित किया जाए और इसके लिए पौधारोपण करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details