सोनीपत:हरियाणा के जिला सोनीपत में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता आज जिला उपायुक्त में नगर निगम की समन्वय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे और इस मौके पर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों सोनीपत सांसद, विधायक के साथ मिलकर नगर निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जल्द से जल्द अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा किया जाए.
उन्होंने जंतर मंतर पर बैठे नामी पहलवानों के मसले पर बोलते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. धरने देने से बात नहीं बनती, सत्यपाल मलिक द्वारा मलिक द्वारा दिए जा रहे बयानों पर कहा कि जब हमला हुआ. उसके बाद वह कहां थे जब कोई सत्ता में होता है, तो डरपोक होता है. सत्ता जाने के बाद कोई भी बयानबाजी कर सकता है.
दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के नामी पहलवान धरने पर बैठे हैं और लगातार गोंडा से सांसद व कुश्ती फेडरेशन के चीफ बृजभूषण शरण पर यौन शोषण के आरोप लगा रहे हैं. तो हरियाणा में इसको लेकर सियासी घमासान जारी है. इस मसले पर हरियाणा सरकार की कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. धरने देने से बात नहीं बनती है, हमें कानून व्यवस्था पर विश्वास रखना चाहिए, सत्यपाल मलिक द्वारा दिए गए. बयानों पर कमल गुप्ता ने कहा कि सत्यपाल मलिक उस समय कहां थे, जब वो सत्ता में थे. जब कोई सत्ता में होता है तो उससे डर सताता है. लेकिन, सत्ता से बाहर हो जाने के बाद बयानबाजी करना गलत बात है.