हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने पर बोले कमल गुप्ता- कानून कर रहा अपना काम, धरना देने से नहीं बनती बात - जंतर मंतर पर पहलवान धरना

मंगलवार को सोनीपत पहुंचे शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि जंतर मंतर पर पहलवान धरना दे रहे हैं. कानून इस मामले में जांच कर रहा है. धरने देने से हर बार बात नहीं बनती. साथ ही सत्यपाल मलिक पर भी निशाना साधा है.

Urban Local Bodies Minister Kamal Gupta in Sonipat
जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने पर बोले कमल गुप्ता

By

Published : Apr 25, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 4:51 PM IST

सोनीपत:हरियाणा के जिला सोनीपत में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता आज जिला उपायुक्त में नगर निगम की समन्वय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे और इस मौके पर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों सोनीपत सांसद, विधायक के साथ मिलकर नगर निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जल्द से जल्द अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा किया जाए.

उन्होंने जंतर मंतर पर बैठे नामी पहलवानों के मसले पर बोलते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. धरने देने से बात नहीं बनती, सत्यपाल मलिक द्वारा मलिक द्वारा दिए जा रहे बयानों पर कहा कि जब हमला हुआ. उसके बाद वह कहां थे जब कोई सत्ता में होता है, तो डरपोक होता है. सत्ता जाने के बाद कोई भी बयानबाजी कर सकता है.

दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के नामी पहलवान धरने पर बैठे हैं और लगातार गोंडा से सांसद व कुश्ती फेडरेशन के चीफ बृजभूषण शरण पर यौन शोषण के आरोप लगा रहे हैं. तो हरियाणा में इसको लेकर सियासी घमासान जारी है. इस मसले पर हरियाणा सरकार की कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. धरने देने से बात नहीं बनती है, हमें कानून व्यवस्था पर विश्वास रखना चाहिए, सत्यपाल मलिक द्वारा दिए गए. बयानों पर कमल गुप्ता ने कहा कि सत्यपाल मलिक उस समय कहां थे, जब वो सत्ता में थे. जब कोई सत्ता में होता है तो उससे डर सताता है. लेकिन, सत्ता से बाहर हो जाने के बाद बयानबाजी करना गलत बात है.

राहुल गांधी पर किए गए सवाल पर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कश्मीर में धारा 370 लगी हुई थी. जिस को हटाकर हमने देश को एक कर दिया है और कांग्रेस कैसे देश जोड़ने की बात कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी का तो पन्ना प्रमुख तक बन चुका है. लेकिन कांग्रेस अपने हरियाणा में 22 जिला अध्यक्ष अभी भी नियुक्त नहीं कर सकी है.

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों का तीसरे दिन धरना जारी, साथ देने पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि आज मैं सोनीपत प्रवास पर था. मैंने जहां पर नगर निगम के अधिकारियों के साथ-साथ सांसद और विधायकों के साथ मिलकर नगर निगम के चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया है और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि सभी कामों को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. ताकि नगर निगम क्षेत्र सुंदर और अच्छा दिख सके.

Last Updated : Apr 25, 2023, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details