महिला हॉकी प्लेयर्स पहुंचेंगी अपने घर
टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हरियाणा की सभी 9 महिला हॉकी प्लेयर्स अपने घर पहुंचेंगी. इस दौरान उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा.
कैथल में बीजेपी करेगी तिरंगा यात्रा
स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बीजेपी की तरफ से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाई गई है. वहीं कलायत में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा और प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे.
पीएम यूपी के महोबा में उज्ज्वला 2.0 योजना की करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उज्ज्वला योजना-2 की शुरुआत करेंगे. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए रसोई गैस की इस सुविधा की शुरुआत पीएम मोदी महोबा से आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे. इस दौरान वो इस योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे.