हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह का विपक्ष पर तंज, बोले- भारत जोड़ो यात्रा से फिट हो जाएंगे कांग्रेस नेता - हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Minister Sandeep Singh in Sonipat) ने भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा है कि इस यात्रा से कांग्रेस नेता फिट हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार खेलों के विकास के लिए काम कर रही है.

Minister Sandeep Singh in Sonipat Bharat Jodo Yatra in Haryana Sports Minister Sandeep Singh
भारत जोड़ो यात्रा से फिट हो जाएंगे कांग्रेस नेता- खेल मंत्री संदीप सिंह

By

Published : Dec 16, 2022, 4:16 PM IST

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह का कांग्रेस पर आरोप.

सोनीपत: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Sports Minister Sandeep Singh) ने कांग्रेस पार्टी की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra in Haryana) पर तंज कसा है. खेल मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार खेलों के विकास के लिए काम कर रही है, जबकि कांग्रेस यात्राएं निकाल रही है. भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस के वहीं नेता फिट होंगे, जो कभी घर से बाहर नहीं निकलते थे. इसके अलावा इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. (Sandeep Singh attacks on Bharat jodo yatra)

खेल मंत्री संदीप सिंह सोनीपत के राई स्थित मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल पहुंचे थे, जहां वर्ल्ड कप हॉकी 2023 की ट्रॉफी पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना बड़ी बात है. हरियाणा के 5 खिलाड़ी इस बार देश की टीम में खेल रहे हैं. यह हरियाणा के लिए गर्व की बात है. भारतीय टीम को होम ग्राउंड पर खेलने का लाभ मिलेगा और खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि टीम एशियाई चैंपियनशिप जीतकर सीधे ओलंपिक टिकट हासिल करेगी. (Haryana Sports Minister Sandeep Singh)

खेल मंत्री संदीप सिंह सोनीपत के राई स्थित मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल पहुंचे.

पढ़ें:आज से खेलो हरियाणा गेम्स का आगाज, 11 हजार से अधिक बच्चे ले रहे हिस्सा

संदीप सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारे देश के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल में चल रही अनियमितताओं की जांच की जा रही है. अधिकारी जल्द ही रिपोर्ट पेश करेंगे तो स्थाई प्रिंसिपल की नियुक्ति भी हो जाएगी. स्पोर्ट्स स्कूल को यूनिवर्सिटी में अपग्रेड करने पर मंत्री ने कहा कि इस का विधेयक पास हो चुका है, शेष कार्यों को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद वाइस चांसलर की नियुक्ति की जाएगी.

पढ़ें:हरियाणा के सीएम ने किया हॉकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण, भारतीय हॉकी टीम को दी शुभकामनाएं

संदीप सिंह ने खिलाड़ियों के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर प्रदेश सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें सिर्फ बातें ही कर रही थीं. जबकि बीजेपी सरकार खिलाड़ी और स्टेडियम दोनों पर ध्यान दे रही है. प्रदेश के सभी स्टेडियमों की मरम्मत का कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने पूर्व सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने स्टेडियम ही बनाए लेकिन इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि किस जगह पर कौन से खिलाड़ी हैं. जिले में जिस खेल के खिलाड़ी अधिक हैं, वहां उसी तरह का स्टेडियम बनाकर देना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details