हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में हरियाणा की सर्व खाप, आज से करेंगी दिल्ली कूच - haryana khap singhu border

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए नैन खाप के प्रतिनिधि ईश्वर नैन ने बताया कि आज से सर्व खाप के लोग दिल्ली कूच करेंगे और किसानों के आंदोलन में हिस्सा लेंगे. ईश्वर नैन ने कहा कि आंदोलन खत्म होने तक वो किसानों के साथ रहेंगे.

haryana sarva khap panchayat
haryana sarva khap panchayat

By

Published : Nov 30, 2020, 8:40 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 10:31 AM IST

सोनीपत:कृषि कानूनों के विरोध में लाखों किसान सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं. अब हरियाणा की खाप पंचायतों ने किसानों को समर्थन देने का फैसला लिया है. हरियाणा की सर्व खाप का फैसला है कि आज उनके लोग दिल्ली कूच करेंगे और आंदोलन में हिस्सा लेंगे.

किसानों के समर्थन में हरियाणा सर्व खाप, आज करेंगे दिल्ली कूच

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए नैन खाप के प्रतिनिधि ईश्वर नैन ने बताया कि आज से सर्व खाप के लोग दिल्ली कूच करेंगे और किसानों के आंदोलन में हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि हरियाणा खापें किसानों की सेवा के लिए दिल्ली आ रही हैं.

ये भी पढे़ं-देशवाल खाप का फैसला, किसानों को बॉर्डर पर उपलब्ध करवाएंगे जरूरी सामान

ईश्वर नैन ने कहा कि सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर किसानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. जब तक किसानों का ये आंदोलन चलेगा तब तक हरियाणा की खाप पंचायत यहां रहेंगी.

एक सवाल के जवाब में ईश्वर नैन ने कहा कि हरियाणा की खाप पंचायतों ने भाकियू प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी को चिट्टियों के माध्यम से पहले भी समर्थन दिया हुआ था. उन्होंने कहा कि हरियाणा की खाप पंचायतों ने समर्थन देने में कोई देरी नहीं की है.

Last Updated : Dec 1, 2020, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details