सोनीपत: हरियाणा रोडरेज मामले (Sonipat Road Rage Case) में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. दरअसल, जगबीर हत्याकांड में पुलिस ने थार चालक प्रांजल और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी विकास और कुणाल को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले सोनीपत पुलिस ने हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी जगबीर हत्याकांड में शामिल एक महिला को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.
क्या था मामला: 6 सितंबर को सोनीपत बस डिपो की एक बस दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, जब बहालगढ़ पहुंची तो हाईवे पर थार चालक के साथ हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों की कहासुनी हो गई. जिसके बाद हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने उन्हें कुंडली थाने के सामने रुकवाने का प्रयास किया तो थार चालक ने हरियाणा रोडवेज के चालक जगबीर को कुचल दिया, जिससे जगबीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके 2 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले ने तूल पकड़ा और हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने 1 दिन चक्का जाम भी रखा.
सोनीपत रोडवेज चालक जगबीर हत्याकांड में पुलिस ने थार सवार आरोपियों को किया गिरफ्तार करीब 7 दिन की कड़ी मेहनत के बाद सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीम ने थार चालक प्रांजल उसके दो साथियों विकास और कुणाल को भी आज दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें इससे पहले सोनीपत पुलिस ने थार में सवार मोनिका ग्रोवर व प्रांजल की मां रितु खुराना को गिरफ्तार किया था. सोनीपत एसपी हिमांशु गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि हरियाणा रोडवेज चालक जगबीर हत्याकांड (haryana roadways driver jagbir murder case) में थार में सवार महिला आरोपी मोनिका को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं मंगलवार को क्राइम ब्रांच की टीमों ने दिल्ली से प्रांजल जोकि थार चालक था को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली में फाइनेंस का काम करता है और इससे पहले भी उस पर हिट एंड रन का मुकदमा दर्ज है. जबकि इसका एक साथी कुणाल एक मोबाइल की दुकान में काम करता है. इनका एक तीसरा साथी विकास दिल्ली में लॉन टेनिस का कोच है, तीनों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि हमारी क्राइम ब्रांच की टीमों ने तीनों की गिरफ्तारी के लिए काफी मेहनत की है और फरारी के दौरान यह तीनों गढ़मुक्तेश्वर और नैनीताल गए थे. फिलहाल, क्राइम ब्रांच की टीम इन्हें दिल्ली से अरेस्ट किया है.
यह भी पढ़ें-सोनीपत रोड रेज केस: पुलिस ने थार मालकिन को किया गिरफ्तार, आरोपी बेटा और उसके दोस्त अभी भी फरार