सोनीपत: हरियाणा के सैकड़ों स्टूडेंट यूक्रेन में फंसे हुए है. इनमें से ज्यादातर स्टूडेंट मेडिकल की पढ़ाई करने वाले हैं. रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर हमला कर दिया है. इनमें एक खारकीव भी है. हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली रिया और उर्वशी भी यूक्रेन के खारकीव में फंसी हुई हैं. रूस के हमलों से बचने के लिए हजारों लोगों ने बंकर में शरण लिया है. रिया और उर्वशी भी उन लोगों के साथ बंकर के अंदर ही है. दोनों का परिवार सोनीपत में रहता है. दोनों ने युद्ध शुरू होने के बाद अपने परिजनों से वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के जरिए बात की और वहां का हाल (Riya Kaushik Trapped In Ukraine) बताया.
सोनीपत के आदर्श नगर की रहने वाली उर्वशी और रिया यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गई हुई हैं. रूस और यूक्रेन के विवाद की खबर पाते ही परिवारवालों की चिंताएं बढ़ गई हैं. रिया के पिता अरुण कौशिक ने गुरूवार को अपनी बेटी रिया से वीडियो कॉल पर बात की. इस दौरान रिया ने बताया कि रूसी सेना यूक्रेन के खारकीव में घुस गई है. बेटी ने बताया कि वहां की सरकार सभी को मेट्रो के बंकर में जाने के लिए आदेश दिए हैं. उर्वशी ने बताया कि वह अपना खाने -पीने का सामान पैक कर रही है. उसके बाद मेट्रो के बंकर में चली जाएगी.
रिया ने बताया कि उसे वहां पर पैसे लेने की कोई व्यवस्था नहीं है. सभी एटीएम में पैसे खत्म हो चुके हैं. बैंक में भी पैसे शॉर्टेज है. इस वजह से भारतीय स्टूडेंट को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बंकर में सभी सुरक्षित हैं लेकिन वहां पर खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है. छात्र ही वहां व्यवस्था कर रहे हैं. जिस जगह वे दोनो फंसी हुई है वहां पर तीन हजार के करीब छात्र फंसे हुए हैं. सभी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसके बाद उसका फोन कट गया. इतना सुनते ही रिया के परिवार चिंताएं बढ़ गई हैं.