हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस में तैनात एसपीओ की मौत - सड़क हादसा गोहाना

गोहाना में हुए एक सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस के एसपीओ की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Haryana Police SPO death in road accident in gohana
सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस में तैनात एसपीओ की मौत

By

Published : Jun 7, 2020, 10:19 PM IST

सोनीपत: गोहाना के गांव मुडलाना के पास अज्ञात वाहन ने रविवार को एक बाइक चालक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक शमशेर मुडलाना गांव का रहने वाला था और इस समय हरियाणा पुलिस में एसपीओ के पद पर तैनात था.

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया.

मृतक के परिजनों ने बताया कि शमशेर इस समय गोहाना के मुडलाना पुलिस चौकी में तैनात था और इस समय बुसाना गांव में एक बैंक के बहार एटीएम में इसकी रात की ड्यूटी थी. रात को ड्यूटी देने के लिए शमशेर मुडलाना से बुसाना अपनी बाईक से जा रहा था. लेकिन रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने इसकी बाइक को टक्कर मार दी जिस से शमशेर की बाइक सड़क के साथ पेड़ से जा टकरा गई. जिससे उनकी मौते पर मौत हो गई.

घटना का पता सुबह चला जब शमशेर ड्यूटी के बाद अपने घर नहीं पंहुचा. रास्ते में गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने इस मामले में परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-मुसीबत न बन जाए नूंह की मीट फैक्ट्री, 8 कोरोना मरीज मिलने पर भी धड़ल्ले से चल रहा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details