सोनीपतःगोहाना में दोनों पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी है. पुलिस ने गोहाना-बुटाना रोड पर लगे सीसीटीवी की रात तीन बजे के बाद की फुटेज देखी तो घटनास्थल की ओर से जींद की ओर जाती एक गाड़ी दिखाई दी. घटनास्थल पर मिले टायरों के निशान भी गाड़ी के टायरों से मिलान खा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने इस केस को सुलझाने में कामयाबी पाई.
पुलिस के अनुसार इस मार्ग पर ज्यादा वाहनों का आना-जाना नहीं होता है. ऐसे में घटना के बाद यहां से होकर निकलने वाले वाहन को तलाशना आसान था. पुलिस ने घटनास्थल से गोहाना और जींद की ओर जाने वाली सड़क पर लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की.
15 घंटे में सुलझी गुत्थी
गोहाना-बुटाना रोड पर लगे सीसीटीवी में रात में तीन बजे के बाद एक गाड़ी जींद की ओर जाती दिखाई दी. उसके नंबर को ट्रेस कर लिया गया है. उस नंबर के आधार पर पुलिस ने गाड़ी के मालिक का पता खोज निकाला. इसके बाद पुलिस टीम जींद में गाड़ी मालिक के घर तक पहुंच गई. दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर खाकी को चुनौती देने वाले बदमाशों तक पुलिस 15 घंटों में ही पहुंच गई.