ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दीप सिद्धू मौत मामला: सीन ऑफ एक्सीडेंट रिक्रिएट करेगी हरियाणा पुलिस, जानें महिला मित्र ने क्या कहा - सोनीपत सिविल हॉस्पिटल

सोनीपत पुलिस एक्टर दीप सिद्दू की मौत के मामले में दोबारा से सीन ऑफ एक्सीडेंट रिक्रिएट (Deep Sidhu death case) करेगी. इस बात की जानकारी सोनीपत एसपी राहुल शर्मा ने दी है. दरअसल पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी हुई है कि आखिर हादसा कैसे हुआ है.

Deep Sidhu death case
दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है.
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 12:49 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 2:49 PM IST

सोनीपत: केएमपी खरखौदा टोल पर मंगलवार को लालकिला हिंसा के आरोपी पंजाबी गायक और एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई. सोनीपत पुलिस ने दीप सिद्दू के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिवारवालों को सौंप दिया है. शव का पोस्टमार्टम सोनीपत सिविल हॉस्पिटल में (sonipat civil hospital) हुआ. डॉक्टरों के तीन सदस्यीय टीम ने दीप के शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम की पूरी वीडियोग्राफी करवाई गई. पोस्टमार्टम के दौरान दो डीएसपी मौजूद थे. पोस्टमार्टम होने के बाद दीप के परिवारवाले और समर्थक शव को लेकर पंजाब के लिए रवाना हो चुके हैं.

सोनीपत एसपी राहुल शर्मा ने इस मामले में कहा है कि पुलिस इस मामले में दोबारा से सीन ऑफ एक्सीडेंट का क्रिएट करेगी. एसपी ने बताया कि जिस ट्रक के साथ हादसा हुआ है उसके मालिक व अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हमे दीप सिद्दू की कार से शराब की बोतल भी मिली है जोकि खाली है. दीप सिद्धू के ब्लड सैंपल लिए गए है. उसी से शराब पीने का पता लग पाएगा. विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा.

दीप सिद्धू मौत मामला: सीन ऑफ एक्सीडेंट रिक्रिएट करेगी हरियाणा पुलिस, जानें महिला मित्र ने क्या कहा

एसपी ने यह भी कहा है कि दीप सिद्धू की साथी रीना से पूछताछ की जा रही है. रीना 13 फरवरी को अमेरिका से आई है. उसके पास अमेरिका की नागरिकता है. उससे भी हमारी टीम पूछताछ कर रही है. उसने शुरूआती जांच में हादसा बताया है. अभी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगी हुई है. ये लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला लग रहा है. परिजन दीप सिद्धू के शव को पंजाब दाह संस्कार के लिए लेकर निकल गए है. हम हर पहलू पर गहनता से जांच कर रहे है.

ये भी पढ़ें-पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू के शव का हुआ पोस्टमार्टम, पंजाब रवाना हुए परिजन और समर्थक

क्या है पूरा मामला -पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दीप सिद्धू अपनी महिला दोस्त रीना राय के साथ दिल्ली से पंजाब जा रहे थे. अचानक ट्रक से उनकी स्कॉर्पियो पिछे से जा भिड़ी. हादसा इतना भंयकर था कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया. हादसे में अभिनेता की दर्दनाक मौत हो गई. शव को टोल की एंबुलेंस से खरखौदा के अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें-लाल किला हिंसा के आरोपी पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत

बता दें कि दीप सिद्धू 26 जनवरी 2021 को किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर निशान साहिब (सिख समुदाय का परंपरागत केसरिया झंडा) और किसानों के हरे पीले-रंग का झंडा फहराया था. इसके के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिंसा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. उस वक्त दीप सिद्धू का पुलिस अधिकारियों के साथ बहस करने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह एक क्रांति है. अगर वो मुद्दे की गंभीरता को नहीं समझते हैं, तो यह क्रांति इस देश और दक्षिण एशिया की भू-राजनीति को परिभाषित करेगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 16, 2022, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details