सोनीपत: केएमपी खरखौदा टोल पर मंगलवार को लालकिला हिंसा के आरोपी पंजाबी गायक और एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई. सोनीपत पुलिस ने दीप सिद्दू के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिवारवालों को सौंप दिया है. शव का पोस्टमार्टम सोनीपत सिविल हॉस्पिटल में (sonipat civil hospital) हुआ. डॉक्टरों के तीन सदस्यीय टीम ने दीप के शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम की पूरी वीडियोग्राफी करवाई गई. पोस्टमार्टम के दौरान दो डीएसपी मौजूद थे. पोस्टमार्टम होने के बाद दीप के परिवारवाले और समर्थक शव को लेकर पंजाब के लिए रवाना हो चुके हैं.
सोनीपत एसपी राहुल शर्मा ने इस मामले में कहा है कि पुलिस इस मामले में दोबारा से सीन ऑफ एक्सीडेंट का क्रिएट करेगी. एसपी ने बताया कि जिस ट्रक के साथ हादसा हुआ है उसके मालिक व अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हमे दीप सिद्दू की कार से शराब की बोतल भी मिली है जोकि खाली है. दीप सिद्धू के ब्लड सैंपल लिए गए है. उसी से शराब पीने का पता लग पाएगा. विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा.
एसपी ने यह भी कहा है कि दीप सिद्धू की साथी रीना से पूछताछ की जा रही है. रीना 13 फरवरी को अमेरिका से आई है. उसके पास अमेरिका की नागरिकता है. उससे भी हमारी टीम पूछताछ कर रही है. उसने शुरूआती जांच में हादसा बताया है. अभी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगी हुई है. ये लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला लग रहा है. परिजन दीप सिद्धू के शव को पंजाब दाह संस्कार के लिए लेकर निकल गए है. हम हर पहलू पर गहनता से जांच कर रहे है.
ये भी पढ़ें-पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू के शव का हुआ पोस्टमार्टम, पंजाब रवाना हुए परिजन और समर्थक