हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Domestic Violence In Haryana: जज के गनमैन ने पत्नी को गोली मारी - सिविल हॉस्पिटल सोनीपत

Sonipat Crime News: हरियाणा के सोनीपत जिले में पुलिस के जवान ने घरेलू कलह में पत्नी को गोली (Firing In Sonipat) मार दी. हरियाणा पुलिस का ये जवान और उसका परिवार सोनीपत के लघु सचिवालय में बने मकान में रहता है.

Shot Wife In Sonipat
रक्षक बना भक्षक: हरियाणा पुलिस के जवान ने खोया अपना आपा, पत्नी को मार दी गोली, PGI रेफर

By

Published : Aug 10, 2022, 1:16 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 6:21 AM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में घरेलू कलह के चलते देवेंद्र नाम के एक पुलिसकर्मी ने अपनी ही पत्नी को गोली मार (Shot Wife In Sonipat) दी. मोनिका को सीने में गोली लगी है. मोनिका की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. फिलहाल उसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. घायल महिला का पति गोहाना में जज का गनमैन है. आरोपी ने पत्नी के साथ हुई कहासुनी के बाद इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल सोनीपत पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.


मिली जानकारी के मुताबिक मोनिका और देवेंद्र का काफी लंबे समय से घरेलू विवाद चला आ रहा है. देवेंद्र मंगलवार देर रात अपने घर आया हुआ था इस बीच उसका पत्नी मोनिका से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस झगड़े की वजह से ही देवेंद्र ने अपनी पत्नी को गोली मार (Shot Wife In Sonipat) ) दी. वारदात को अंजाम देने के बाद देवेंद्र घर से फरार हो गया. इसके बाद मोनिका को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल सोनीपत (Civil Hospital Sonipat) में भर्ती कराया गया जहां से उसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. हालांकि अभी मोनिका की हालत खतरे से बाहर है.

पुलिस ने आरोपी देवेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मोनिका ने मीडिया के कैमरे के सामने बताया कि उसका पति देवेंद्र नशे का आदी है. उसने ही उसे गोली मारी है. वह अपने पति की शिकायत कई बार पुलिस के आला अधिकारियों से कर चुकी है लेकिन पुलिस उसे समझा कर उसकी शिकायत को रफा-दफा कर देती है.

वहीं डीएसपी राव वीरेंद्र ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोनिका ने पुलिस में बयान दिया है कि उसके पति देवेंद्र और उसके बीच में झगड़ा चल रहा (domestic dispute in sonipat) है. देर रात देवेंद्र घर पहुंचा और अपने बड़े बेटे के साथ पढ़ाई को लेकर झगड़ा करने लगा जिसके चलते उसने मुझ पर गोली चला दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. देवेंद्र की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 11, 2022, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details