हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसा: हरियाणा पुलिसकर्मी और सेना के जवान की मौत, 2 घायल - sonipat accident soldier death

बुधवार को सोनीपत में एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की सूचना (Road accident in Sonipat) मिली है. हादसे में हरियाणा पुलिस के एक जवान और सेना के जवान की मौत हो गई, जबकि 2 पुलिस के जवान गंभार रूप से घायल हो गए.

Road accident in Sonipat
Road accident in Sonipat

By

Published : Feb 2, 2022, 10:43 PM IST

सोनीपत: जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में (Road accident in Sonipat) एक हरियाणा पुलिसकर्मी और एक सेना के जवान की मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल सोनीपत के गांव रोहट के पास स्विफ्ट कार और हरियाणा रोडवेज की बस की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में बस में मौजूद सवारियां भी बाल-बाल बच गई. मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस के 3 जवान अपने साथी जोकि सेना में कार्यरत हैं, उसके साथ रोहतक जा रहे थे.

इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार रोहतक की तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस में गांव रोहट के पास टकरा गई. रोडवेज बस और तेज रफ्तार कार में हुए इस जबरदस्त हादसे में सेना के जवान विजय व रोहतक पुलिस में तैनात जवान सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो अन्य साथी सब-इंस्पेक्टर इंद्रजीत और एसपीओ कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गए. इंद्रजीत को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है, जबकि कृष्ण को उनके परिजन सोनीपत के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए हैं.

सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसा: हरियाणा पुलिसकर्मी और सेना के जवान की मौत, 2 घायल

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद के गांव चंदावली में सरपंच के घर पर हमला, CCTV में कैद वारदात

इस हादसे में बस में सवार सवारियां भी बाल-बाल बच गईं. वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच में जुट गई. इस हादसे की जानकारी देते हुए सदर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव रोहट के पास एक बस और कार में टक्कर हुई है. मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई जा रही है. अभी मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details