हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

छोटा गैंग के डॉन को यूपी की जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लाई हरियाणा पुलिस, 10 हत्याओं का है आरोप

Chhota Gang Don On Protection Warrant: हरियाणा पुलिस के सामने छोटा उर्फ नवीन ने सीआईए की टीम की पूछताछ में 14 और वारदातों का खुलासा किया. इनमें अधिकतर हत्या की घटनाएं शामिल हैं. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अधिकतर को शराब में जहर पिलाकर और पानी में डूबोकर हत्या करने की वारदातों को अंजाम दिया है.

Chhota Gang Don On Protection Warrant
छोटा गैंग के डॉन को यूपी की जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लाई हरियाणा पुलिस

By

Published : Oct 30, 2021, 8:45 PM IST

गोहाना:छोटा गैंग का मुख्य सरगना नवीन उर्फ छोटा ने सीआईए की टीम के सामने रिमांड अवधि के दौरान कुल 14 वारदातों का खुलासा किया है. इनमें से उसने 10 हत्याओं की वारदातें कबूली हैं. इनके अलावा अपहरण समेत अन्य मामलों में भी शामिल होने की बात कही है. ऐसे में अब पुलिस उसके जो साथी जेल में हैं, उन्हें प्रोडक्शन वारंट परा लाने और अन्य को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है.

सीआईए स्टाफ गोहाना की टीम ने गांव भैंसवाल कलां निवासी नवीन उर्फ छोटा को गांव कटवाल निवासी अजय की हत्या के षड्यंत्र के आरोप में यूपी की गौतमबुद्ध जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. उसे 20 दिन पहले ही नोएडा की एसआईटी ने गिरफ्तार किया था. सीआईए की टीम उसे न्यायालय से सात दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पहले नवीन ने चार हत्या की वारदातों का खुलासा किया था.

सीआईए की टीम की पूछताछ में 14 और वारदातों का खुलासा किया. इनमें अधिकतर हत्या की घटनाएं शामिल हैं. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अधिकतर को शराब में जहर पिलाकर और पानी में डूबोकर हत्या करने की वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल सीआईए की टीम उससे पूछताछ कर रही है.

ये पढ़ें-हरियाणा: बहन की सौतन लाया जीजा, साले ने दूसरी पत्नी को उतारा मौत के घाट

इन वारदातों का किया नवीन ने खुलासा

  • 24 अगस्त 2020 को साथियों से कहकर कटवाल निवासी अजय नागर की हत्या करवाना.
  • 2020 में ही गांव भैंसवाल कलां निवासी पवन की गोलियों से भूनकर हत्या करना.
  • 2020 में ही गांव कटवाल स्थित शराब के ठेके पर साथियों से आग लगवाना, बाद में आंवली ठेके पर साथियों ने फायरिंग भी की.
  • 2020 में ही बिलबिलान के ठेके पर फरमाणा निवासी कप्तान की हत्या करना.
  • 2020 में ही साथियों के साथ मिलकर कटवाल निवासी सुमित के चाचा जोगेंद्र की ड्रेन में पानी में डूबोकर हत्या करना.
  • जुलाई 2020 में साथियों के साथ मिलकर गांव भैंसवाल निवासी मोनू के चाचा राजेश उर्फ राजू की शराब में जहर पिलाकर हत्या करना.
  • 2020 में ही साथियों के साथ मिलकर मोनू के चाचा रणबीर की शराब में जहर पिलाकर हत्या करना.
  • 2020 में ही साथी द्वारा फरमाणा निवासी सुंदरा पहलवान की शराब में जहर पिलाकर हत्या करवाने.
  • अगस्त 2020 में नोएड के दादरी क्षेत्र में रोहतक के मकड़ौली निवासी संदीप की पानी में डूबोकर हत्या करने.
  • पानीपत रिफाइनरी में साथियों के साथ मिलकर झगड़ा व एक व्यक्ति का अपहरण करने.
  • यूपी के मुज्जफरनगर निवासी खुशी उर्फ शीनू की गला घोटकर हत्या कर खतौली नहर में डालने.
  • रोहतक के भालौठ निवासी रोहित की नोएडा में पानी में डूबोकर हत्या करने.
  • 2020 में ही साथियों द्वारा गांव भैंसवाल कलां निवासी आशीष की कार में आग लगाने.

आरोपी से करवाई गई निशानेही: सीआईए की टीम ने आरोपी नवीन उर्फ छोटा से आसपास में की हत्याओं को लेकर घटनास्थल की निशानदेही कराई है. इसके अलावा पुलिस ने आगामी योजना की तैयारी भी कर रही है. पुलिस के अनुसार आरोपी के साथी कृष्ण ठरु, दीपक उर्फ कुकु व विक्की सोनीपत अभी फरार हैं. इनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस इनकी तलाश कर रही है. इसके अलावा आरोपी के भाई संदीप को भी पुलिस ने गिरफ्तार करना है, जो अभी फरार है. वहीं पुलिस मुज्जफरनगर जेल में बंद सचिन को भी प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी, जिसने नवीन को जेल में ही जहर मुहैया कराया था. वहीं जेल में जहर देने वाले आरोपी हाफिजी और लेने वाले साहिल को भी गिरफ्तार करेगी.

ये पढ़ें-इन योजनाओं से बढ़ेगी हरियाणा हैप्पीनेस रैंकिंग, सीएम ने दिए विशेष निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details