पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत से दर्दनाक खबर सामने आई है. दरअसल, सोनीपत की एक महिला ने अपने दो बच्चों समेत आत्महत्या कर ली. तीनों की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती किया. जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. थोड़ी देर बाद उसकी बेटी की भी मौत हो गई. जबकि बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है.
Haryana News: सोनीपत की महिला ने बेटा-बेटी के साथ किया सुसाइड, मां-बेटी की मौत, बेटे की हालत नाजुक - Sonipat Civil Hospital
Haryana News: सोनीपत में गांव अटायल की महिला ने अपने बेटा-बेटी के साथ सुसाइड कर लिया. इलाज के दौरान अस्पताल में मां-बेटी की मौत हो गई जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.
Published : Sep 23, 2023, 5:46 PM IST
जानकारी के मुताबिक, सोनीपत जिले के गन्नौर खंड में गांव अटायल की रहने वाली 38 वर्षीय महिला सोनिया ने अपनी 15 साल की बेटी पलक और 9 साल के बेटे प्रदीप के साथ शनिवार सुबह अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना के समय परिवार का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी सोनिया के घर पहुंच गए और वहां हालात देख परिजनों को सूचित किया. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन तीनों को पानीपत जिले के निजी अस्पताल में पहुंचाया.
निजी अस्पताल में सोनिया और बेटी पलक को भर्ती कराया. वहीं, 9 साल के छोटे बेटे प्रदीप को पानीपत टोल प्लाजा स्थित दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज के दौरान दोपहर को मां और बेटी की मौत हो गई. जबकि दूसरे अस्पताल में प्रदीप का इलाज चल रहा है. जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताई है. अभी तक आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. मामले में सोनीपत पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:Panipat Road Accident: लेबर से भरा पिकअप पहिया निकलने से बीच सड़क पलटा, 18 मजदूर हुए घायल, 3 की हालत गंभीर